चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत ,12 लोग घायल

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक और ठंड़ का प्रकोप है तो वहीं घना कोहरा सड़क हादसों को न्यौता दे रहे है। चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा सामने आया है।

बता दें कि आज सुबह दस बजे साबली के समीप भाटूसैण में रोडवेज बस व लोकल बस में आपस मे टक्कर हुई, जिसमें 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच चुकी पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल फकोट व बौराड़ी अस्पताल में उपचार हेतु भेजा जा रहा है।

रोडवेज की बस चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी और टीजीएमओ कि बस हरिद्वार से चंबा की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है कि सावली के पास रोडवेज बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करते समय उक्त बस को टक्कर मारी।

राजस्व निरीक्षक रानीचौरी घटनास्थल पर है 12 घायलो को सीएचसी चम्बा लाया गया। 01 घायल वाहन चालक को 108 द्वारा बौराड़ी लाया जा रहा है। घायल कंडक्टर को चम्बा से एम्स रैफर किया गया है।