उत्तराखंड में स्टाफ नर्सों की होगी बंपर भर्ती, काम शुरू
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है। प्रदेश में जल्द ही स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती शुरू होने वाली है। जिस पर कार्य शुरू हो गया है। विभाग को आईपीएचएस मानकों के अनुसार पांच हजार स्टाफ नर्सों की जरूरत है। जिसकी भर्ती की कवायद शरू हो गई है।
राज्य में मेडिकल सुविधाओं को सुधारने के लिए पांच हजार स्टाफ नर्सों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेगा। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को वर्तमान में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) के मानकों को पूरा करने के लिए कार्यरत स्टाफ नर्सों के अलावा पांच हजार नर्सों की और जरूरत है।