पिता ने की मासूम और पत्नी की हत्या, खुद को गोली मारी
नोटबंदी में तीन सौ करोड़ की हेराफेरी का था आरोपी, घायलावस्था में मिला दस साल का मासूम
उत्तरप्रदेश से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक्सप्रेसवे के निकट नोटबंदी के दौरान तीन सौ करोड़ रुपये के हेरफेर के आरोपी ने पत्नी, बच्चे की हत्या कर खुद को गोली मार ली।
जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्चा घायलावस्था में मिला है। वहीं स्थानिए लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।
घटना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसपी सिटी अशोक मीणा इस मामले को आत्महत्या बता रहे हैं।
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट के पास झज्जर अंडरपास में बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल (40) पुत्र दिनेश चंद अग्रवाल, पत्नी नेहा (36), बेटी धन्या (6) निवासी गऊघाट का शव कार में खून से लथपथ मिला।
पुलिस ने बताया कि कारोबारी का बेटा 10 साल का शौर्य घायल मिला है। कारोबारी, पत्नी और बेटी को गोली लगी हुई थी। बुलियन कारोबारी शहर के गऊघाट के निवासी हैं। सूचना पर पहुंची जमुनापार पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायल को नयति में भर्ती कराया।