उत्तराखंडः सड़क हादसे का शिकार हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक वह किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार के सबसे सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ताओं में से एक जेपी पांडे का निधन हो गया है।

जटवाड़ा पुल के पास सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें उनकी मौत हुई। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं कांग्रेस पार्टी भी शोकाकुल है। जेपी पांडे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष भी थे।

उन्होंने रश्मि चमोली को पुल जटवाड़ा से बैठाया था। थोड़ी दूर चलते ही सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे पांडे और रश्मि चमोली तथा उनकी बिटिया घायल हो गए। कार चालक डॉक्टर सनी और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को भूमानंद अस्पताल लेकर गई।
जहां कुछ देर चले उपचार के बाद जेपी पांडे का निधन हो गया। जबकि रश्मि चमोली और उनकी बेटी को हल्की चोट आई हैं। पुलिस के अनुसार डॉक्टर सनी कुछ दिन पहले तक उत्तरकाशी में तैनात था।