दिल्ली में लागू हुआ ऑड-ईवन…नियम तोड़ने पर लगेगा इतने रूपये का जुर्माना
नई दिल्ली: आज से दिल्ली में ऑड इवन नियम लागू हो चुका है, ये नियम 15 नवंबर तक लागू है। इसके अनुसार जिन गाड़ियों के नंबर की आखिरी डिजिट ऑड नंबर होगी वो गाड़ियां 4, 6, 8, 12 और 14 नवंबर को नहीं चलेंगी और जिन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट इवन होगी वो गाड़ियां 5, 7, 9, 11, 13 और 15 तारीख को सड़को पर नहीं चलेगी।
ये नियम सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगा और नियम तोड़ने पर चार हजार रुपए का जुर्माना भी लगेगा। वहीं इस ऑड- ईवन से महिलाओं को छूट दी गई है। कोई भी गाड़ी जो महिला चला रही हो उसे ऑड-ईवन से छूट मिलेगी। ऐसी गाड़ी जिसमें महिला के साथ 12 साल तक का बच्चा हो, उसे भी छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें:सैनिकों व शहीदों के परिजनों का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य: सीएम रावत