सैनिकों व शहीदों के परिजनों का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य: सीएम रावत
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह के तहत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित “मेरे सैनिक मेरा अभिमान” कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा और बलिदान के इतिहास को देखते हुए पीएम मोदी जी ने इसे सैन्यधाम की संज्ञा दी है।
उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह के तहत देहरादून में आयोजित #मेरे_सैनिक_मेरा_अभिमान कार्यक्रम को संबोधित किया। उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा और बलिदान के इतिहास को देखते हुए मा. PM @narendramodi जी ने इसे सैन्यधाम की संज्ञा दी है। सैनिकों के कल्याण के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। pic.twitter.com/FOwxicCduF
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 4, 2019
सैनिकों के कल्याण के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। सीएम ने कहा कि सैनिकों व शहीदों के परिजनों का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। हमने शहीदों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी का वादा किया था, मुझे ख़ुशी है कि आज शहीद डिप्टी कमांडेट भगवती प्रसाद भट्ट की पत्नी स्वाती भट्ट को राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया है।
उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह के तहत देहरादून में आयोजित #मेरे_सैनिक_मेरा_अभिमान कार्यक्रम को संबोधित किया। उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा और बलिदान के इतिहास को देखते हुए मा. PM @narendramodi जी ने इसे सैन्यधाम की संज्ञा दी है। सैनिकों के कल्याण के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। pic.twitter.com/FOwxicCduF
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 4, 2019
ये भी पढ़ें:तस्वीरों में देखिए किस तरह बर्फ की सफेद चादर से ढका बद्री विशाल धाम ….