तस्वीरों में देखिए किस तरह बर्फ की सफेद चादर से ढका बद्री विशाल धाम ….
चमोली: उत्तराखंड में मौसम अपने मिजाज बदलने लगा है साथ हो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से प्रदेश में ठंड में भी इजाफा हुआ है। वहीं बद्रीनाथ के कपाट बंद होने से पहले एक बार फिर से बर्फवारी हुई है।
बर्फ पड़ने से बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हुई। इससे धाम में ठंड बढ़ गई है। आपको बता दे कि 17 नवंबर को शीतकाल के लिए भगवान बद्रीनाथ के कपाट बंद होंगे।
उधर, शनिवार देर शाम से ही मुनस्यारी की पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, छिपलाकेदार आदि चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही बारिश शुरू हो गई।
ताजा हिमपात के बाद चोटियां बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं। बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही सर्द हवाएं चलने से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें:तस्वीरों में देखिए किस तरह सीएम योगी को टिहरी पहुंचकर याद आए पुराने दिन….