सीट पाने के चक्कर में पिता ने ये क्या कर दिया बच्चे के साथ…!

बिजनौर

बिजनौर: त्योहार आते ही बसों, ट्रेनों में भीड़ होना जाहिर सी बात है क्योंकि त्योहारों के वक्त सब लोग इधर उधर जाते ही जाते है। वहीं भाई दूज के मौके पर भी पूरे देश की रोडवेज बसों और ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।

लोग अपनी बहन और भाइयों के यहां पर जाने के लिए…

वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। जहां एक पिता ने सीट पाने के लिए अपने बेटे की जान जोखिम में डाल दी। मंगलवार को भैया दूज त्यौहार के पर्व पर लोग अपनी बहन और भाइयों के यहां पर जाने के लिए बिजनौर रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचे। बस में सीट मिल जाए, इसके लिए कोई अपना बैग खिड़की से अंदर सीट पर रखने लगा, तो कोई धक्का मुक्की करके आगे जाने लगा।

खिड़की में फंसी बच्चे की गर्दन…

लेकिन एक यात्री ने तो हद ही कर दी उसने अपने बच्चे को ही खिड़की से अंदर धकेल दिया। खिड़की से सीट की तरफ निकल नहीं पाने के कारण बच्चे की गर्दन बीच में ही फंस गई। बच्चा चिल्लाने लगा। इससे बच्चे के पिता के हाथ पैर फूल गए। गनीमत रही कि अन्य यात्रियों ने मदद करते हुए बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। तब जाकर बच्चे के पिता ने राहत की सांस ली। उधर, रोडवेज प्रशासन ने 25 अक्तूबर से ३ नवंबर तक दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था की है और अन्य रूट पर 25 प्रतिशत फेरे बढ़ाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पूर्व वित्त मंत्री स्व. प्रकाश पंत की पत्नी लड़ेंगी पिथौरागढ़ से उपचुनाव