अच्छी खबर: अब उत्तराखंड में क्रिकेट ढांचे में होगा सुधार, बोर्ड से मिलेंगे 40 करोड़ रुपये
हल्द्वानी: BCCI की नई टीम गठित हो गई है, जिसकी कमान सौरभ गांगुली के कंधों पर हैं। भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को BCCI के अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण किया। पहला ही दिन उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर लेकर आया। उत्तराखंड में क्रिकेट ढांचे के सुधार के लिए बोर्ड से राज्य संघ मदद मिलेगी। BCCI क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को सालाना 40 करोड़ रुपये देगा।
उत्तराखंड के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान…
BCCI ने अपने वार्षिक बजट में उत्तराखंड के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। अगस्त में राज्य को पूर्ण मान्यता मिली थी। इसके बाद अब प्रदेश में क्रिकेट और क्रिकेटरों की बेहतरी के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। संघ को BCCI से मिलने वाले 40 करोड़ से मैदानों का निर्माण व रखरखाव, खिलाड़ियों की सुविधाओं, कोचिंग, सपोर्टिंग स्टाफ व दफ्तर कर्मियों के वेतन-भत्तों और कार्यालय का खर्च दिया जाएगा।
कोशिश रहेगी कि पहाड़ों में क्रिकेट को बढ़ावा मिले…
इस बारे में BCCI उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी सत्र से राज्य को इसका लाभ मिलने लगेगा। इससे खिलाड़ियों की कोचिंग, मैदान की सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार होगा। महिम वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में सचिव भी हैं। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि संघ की कोशिश रहेगी कि पहाड़ों में क्रिकेट को बढ़ावा मिले। प्रत्येक जिले में एक मैदान का निर्माण कराया जाएगा ताकि पूरा साल क्रिकेट खेलने का मौका युवाओं को मिले। इसके अलावा सीजन खत्म होने के बाद उत्तराखण्ड के घरेलू खिलाड़ियों को बाहर के टूर कराए जाएंगे, जिससे कि उनका अनुभव बढ़े।