
देहरादून: बीजेपी पार्षद के पति को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
देहरादून: तरला आमवाला की बीजेपी पार्षद नीतू वाल्मीकि के पति व बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राकेश तिनका को डीएल रोड पर संदेहास्पद स्थिति में गोली मार दी गई। बुधवार देर शाम हुए इस घटनाक्रम में गंभीर रूप से जख्मी पार्षद पति को समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया।
तिनका के हार्ट के पास गोली लगने के कारण तत्काल मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी बीच घायल राकेश उर्फ तिनका ने पुलिस को बताया कि गोली उसके परिचित सिट्टो ने घर से बुलाकर मारी है। उसके साथ अन्य युवक भी थे। पुलिस ने बिना देर किए घेराबंदी कर मुख्य आरोपी सिट्टो को पकड़ लिया।
एसएसपी जोशी ने बताया कि आरोपी के हवाले से बताया कि छोटेलाल की छत पर वो अक्सर ताश खेलने के साथ शराब का सेवन करते थे। बुधवार शाम राकेश उर्फ तिनका के साथ उसने भी नशा किया था। नशे में कहासुनी के बाद उनमें मारपीट हो गई। इसी गरमागरमी में आरोपी पार्षद पति को गोली मारकर फरार हो गया। घायल तिनका हमलावर सिट्टो के साथ दो अन्य युवक होने की बात कह रहा है। जान लेवा हमले की वजह और अन्य आरोपियाें का पता लगाने को आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: फैसले से पहले पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक हुई रद्द…