
#BALACHALLENGE हुआ वायरल, Celebrities भी कर रहे है Enjoy…
आज कल के सोशल मीडिया के दौर में कोई भी चीज़ रिलीज होते ही वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता। चाहे वो MOVIE हो या फिर कोई SONG, रिलिज़ होते ही वह देश भर में लोगों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो जाता है।
फिलहाल ऐसा ही हुआ है अक्षय कुमार कि अपक्मिंग फिल्म “हाउसफुल 4” के “बाला शैतान का साला” सॉग के साथ। जो हाल ही में रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। जिसमें लोग अक्षय कुमार के एक्सप्रेशन को काफी पसंद कर रहे हैं।
वहीं अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म के गाने को लेकर एक ‘बाला चैलेंज” भी शुरु कर दिया है। जिसके बाद से लोग ‘बाला’ सॉग पर डॉस कर रहे हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर शेयर कर रहे हैं।
वहीं सॉग के रिलीज़ होने के बाद से ट्वीटर ,इंस्टाग्राम से लेकर टिक-टॉक पर #BALACHALLENGE ट्रेंड में चल रहा है। जिसमें लोग अक्षय कुमार के नॉटी अंदाज़ को कॉपी करने कि कोशिश कर रहै हैं। यहाँ तक इस चैलेंज में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी शामिल हैं, जिन्होंने बाला चैलेंज को एक्सेप्ट किया और बाला सॉग पर डॉस करके अपने वीडियो शेयर किए।
https://www.instagram.com/p/B3mc1NbHFOp/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें अक्षय कुमार कि फिल्म “हाउसफुल 4” अक्टूबर 25 को रिलीज होगी। जिसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा नज़र आएंगें।