पहले बहू की बेरहमी से हत्या, फिर उपले में डालकर जला दी लाश…
आगरा: आजकल के ज़माने में इन्सान की जान की कोई कीमत ही नहीं रह गई है। वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
ससुरालवालों ने बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर महिला के…
आगरा के अरदाया गांव में बुधवार रात एक महिला की उसके ससुरालवालों ने बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर महिला के शव को जला दिया। परिवारवालों की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
शादी के दो साल बाद ही पति राजकुमार की मौत…
बता दें कि थाना अछनेरा के अरदाया गांव के निवासी राजकुमार का करीब 10 साल पहले नगला दानी की राजकुमारी से विवाह हुआ था। उनका एक बच्चा भी था। लेकिन शादी के दो साल बाद ही पति राजकुमार की मौत हो गयी।
शव को उपलों का ढेर में रखकर जलाया…
इसके बाद तीन साल पहले राजकुमारी की छोटे देवर विशाल के साथ शादी करवा दी। बुधवार रात को ससुराल वालों ने राजकुमारी की हत्या कर दी। और वे इतने में ही नही रुके उन्होने शव को बिटोड़े (उपलों का ढेर) में रखकर जला दिया। और ससुराल के लोग घर से फरार हो गए।
पहले भी ससुरालीजनों द्वारा राजकुमारी के साथ मारपीट…
गुरुवार सुबह छह बजे बिटोड़े से धुंआ उठता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिटोड़े में राजकुमारी का शव देख लोगों के होश उड़ गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत राजकुमारी के परिवारवालों को दे दी। सूचना मिलते ही परिवारवाले मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। और मामले की जांच में जुट गई। वहीं इंसपेक्टर संजीव कुमार तोमर का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतका के भाई घनश्याम और बनवारी ने आरोप लगाया है कि पहले भी ससुरालीजनों द्वारा राजकुमारी के साथ मारपीट की जाती थी।
ये भी पढ़ें:महाबलीपुरम: सैर पर निकले पीएम मोदी ने समुद्र तट पर की साफ-सफाई, शेयर की विडियो