अच्छी खबर: पिथौरागढ़ से गाजियाबाद के लिए आज से हवाई सेवा शुरू, सीएम त्रिवेंद्र रावत करेंगे शुभारंभ
देहरादून: पिथौरागढ़ एयरपोर्ट से आज से गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा शुरू हो जांएगी। हेरिटेज एविएशन कंपनी की विमान सेवा के शुरू होने से गाजियाबाद का 20 घंटे का सड़क का सफर हवाई सेवा से मात्र एक घंटे में पूरा हो जाएगा।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शुभारंभ…
वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज गाजियाबाद हिंडन (उत्तरप्रदेश) और पिथौरागढ़ के बीच शुरू हो रही हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। फ्लाइट हिंडन से पिथौरागढ़ और वापस हिंडन उड़ान भरेगी।
इसके जारी शेड्यूल के तहत पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए…
पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ से हिंडन एयरपोर्ट के लिए एयर हेरिटेज कंपनी सेवाएं देगी। इसके जारी शेड्यूल के तहत पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए 11:30 बजे विमान उड़ान भरेगा और 12:30 बजे हिंडन पहुंचेगा, जहां यह विमान आधा घंटा रुककर वापस 1 बजे पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा और दो बजे पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेगा। एसके सिंह ने बताया कि यह रूट देहरादून-पिथौरागढ़-हिंडन होगा, जिस पर एयर हेरिटेज कंपनी का 9 सीटर विमान रोजाना उड़ान भरेगा।
पिथौरागढ़ से हिंडन तक का किराया 2470 रुपये और…
इधर, पिथौरागढ़ में हेरिटेज एविएशन के एयरपोर्ट मैनेजर मिलाप सिंह धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ से हिंडन तक का किराया 2470 रुपये और हिंडन से पिथौरागढ़ का 2270 रुपये तय किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी समर शेड्यूल के तहत इस रूट पर 26 अक्टूबर तक ही बुकिंग होंगी।
ये भी पढ़ें:पिछले 25 सालों से लगातार घट रही इस महिला की लम्बाई….!