
Video: ये क्या…! इस तरह 21 साल बाद जिंदा हुआ मुर्दा…
अमेठी: 21 साल पहले जो इंसान मर गया है आखिर वो 21 साल बाद कैसे जिंदा हो सकता है। ये कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि असलियत है। 21 साल बाद एक मुर्दा जिंदा हो गया है।
एसडीएम साहब मैं जिंदा हूँ…
मामला यूपी के अमेठी का है जहां गोपाल सिंह 21 साल बाद जिंदा हो गया है। दरससल अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव निवासी गोपाल सिंह जो की पिछले 21 सालों से जिंदा है लेकिन उसे मृत्यु घोषित कर दिया था। गोपाल सिंह बीते दिनों अमेठी तहसील परिसर में अपने आगे पीछे एसडीएम साहब मैं जिंदा हूँ का पोस्टर लगाकर न्याय के लिये भटक रहा था।
गोपाल सिंह 1998 से न्याय पाने की लड़ाई लड़ रहा…
गोपाल सिंह का कहना है कि मुझे मेरे चाचा ने लेखपाल की मिलीभगत से अभिलेखों में मुर्दा करार करके मेरी जमीन अपने नाम करा ली है। अपने आपको जिन्दा साबित करने के लिए गोपाल सिंह 1998 से न्याय पाने की लड़ाई लड़ रहा है। जिसने अब पोस्टर चिपकाकर लोगों के बीच मे अपने आप को जीवित साबित करने का प्रयास किया और लोगों के बीच एक कौतूहल बन गया।
नेशन वन की खबर का असर…
आपको बता दें 3 अक्टूबर को इस खबर को नेशन वन ने प्रमुखता से दिखाया था। खबर का असर देखिये, खबर की गम्भीरता को देखते हुए अमेठी के डीएम ने तहसीलदार द्वारा इस प्रकरण की जांच कराई। जिसके आधार पर गोपाल सिंह को जीवित मान लिया गया है।
ये भी पढ़ें: मुंबई रेलवे स्टेशन पर लोकल डिब्बे में लगी आग…बिजली सप्लाई बंद