कोटद्वार: कुछ दिनों पहले एक बहादुर बहन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए
अपने भाई को गुलदार के चुगुल से निकलकर उसकी जान बचाई थी। वहीं उस बहादुर बच्ची का नाम अब वीरता पुरस्कार के लिए जाएगा।
पर्यटन मंत्री ने बच्ची के उपचार के लिए 1 लाख की….
आपको बता दे कि पौड़ी जिला प्रशासन 11 वर्षीय बहादुर बच्ची राखी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजने जा रहा है। बीते दिनों राखी ने बहादुरी दिखाते हुए अपने 4 साल के छोटे भाई को गुलदार के हमले से बचाया था। इस दौरान राखी को काफी गंभीर चोटे भी आई थीं। जिसके बाद राखी को कोटद्वार हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों से घायल राखी को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पर्यटन मंत्री ने बच्ची के उपचार के लिए अपने वेतन से एक लाख की धनराशि भी उसके परिजनों को दी है।
भाई का रक्षा कवच बनीं राखी….
बता दे कि देवकुंडाई निवासी राखी ने बीती चार अक्तूबर को अदम्य साहस दिखाते हुए अपने मासूम भाई को गुलदार के मुंह से बचा लिया। मां के साथ खेत से लौटते वक्त गुलदार ने उसके चार साल के भाई पर झपट्टा मारा तो राखी भाई का रक्षा कवच बन गई। गुलदार उसकी पीठ पर वार करता रहा लेकिन लहूलुहान होने के बाद भी उसने भाई को नहीं छोड़ा।
राखी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए…
उधर, जिलाधिकारी डीएस गर्ब्याल ने बताया कि बच्ची के अदम्य साहस को देखते हुए उसका नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन की ओर से बच्ची के उपचार के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: देहरादून: इस तरह सेल्फी के चक्कर में टोंस नदी में बहने से दो युवकों की मौत