
VIDEO: आखिर ये क्या हो रहा बेजुबान जानवरों के साथ…!
लखीमपुर खीरी: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बसा दुधवा रिजर्व इन दिनों बेजुबानों का कब्रिस्तान बनता दिखाई दे रहा है। जहाँ जंगलों में रहस्यमय तरीके से आए दिन बाघ, तेंदुआ, हिरण व चीतल सहित तमाम जानवरों की रहस्यमय मौत अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रही है।
वहीं इस बार फिर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ दुधवा जंगल के कर्तनिया घाट रेंज में एक नर हाथी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के नजदीग मिला। जिसके बाद वन विभाग कि टीम मौके पर पहुँची। वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया दिया गया है। साथ ही हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें: कोटद्वार: गुलदार ने 4 साल के भाई पर किया हमला…बहन ने ऐसे बचाई भाई की जान