
नहीं रहे ‘शोले’ के ‘कालिया’ विजू खोटे, 78 साल की उम्र में निधन
बॉलीवुड ने अपना एक और दिग्गज कलाकार खो दिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का आज यानी 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं।
अपने करियर की शुरुआत साल 1964 में की…
विजू खोटे ने फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ का किरदार निभाया था। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है। विजू खोटे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1964 में की थी। ‘शोले’ के अलावा फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में उनके किरदार ‘रॉबर्ट’ को आज भी याद किया जाता है। निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 3’ में भी वो नजर आ चुके हैं। फिल्म में उन्होंने शम्भू काका का किरदार किया था।
विजू खोटे ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया…
अपने करियर में विजू खोटे ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा विजू खोटे थियेटर में भी सक्रिय रहे। मराठी थियेटर में उन्होंने कई साल काम किया है।
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: मेट्रो में एक हजार से ज्यादा पदों पर हो रही है भर्ती, 7 अक्टूबर से पहले करें आवेदन