
पिथौरागढ़: मां की गोद से 3 साल के मासूम को छीनकर ले गया तेंदुआ, इस हालत में मिला शव
पिथौरागढ़: शुक्रवार का मनहूस दिन ये माँ और उसके परिवार कभी भी नहीं भूला पाएंगे। दरअसल वो अपने घर में तीन साल के बेटे को दूध पिला रही थी। इतने में अचानक से एक गुलदार घर में घुस और मां से झपटकर बच्चे को अपने जबड़े में दाबा और चला गया।
मामला पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग के जाख गांव का…
मामला पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग के जाख गांव का है। जहां मां की गोद से तेंदुआ बच्चे को छीन ले गया। मां और परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तेंदुए के पीछा किया तो वह 250 मीटर दूर बच्चे को छोड़कर भाग गया। आनन-फानन में ग्रामीण बच्चे को लेकर बेड़ीनाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है और वन विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश भी है। वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगा दिया है।
घात लगाए तेंदुए ने हमला कर दिया…
शुक्रवार रात करीब 8:20 बजे कांडा किरोली के पास स्थित जाख गांव के मनेत तोक में हेमा कार्की पत्नी रमेश कार्की तीन वर्षीय बच्चे नैतिक को गोद में लिए नीचे कमरे में जा रही थी। उनके एक हाथ में बच्चे के लिए दूध का ग्लास था। हेमा जैसे ही आंगन की बिजली का स्विच बंद करके कमरे में जा रही थीं, वैसे ही घात लगाए तेंदुए ने हमला कर उनकी गोद से बच्चा छीन लिया और भाग गया।
तेंदुए ने बच्चे की गर्दन पर वार किया…
मां के चीखने पर नैतिक के पिता रमेश सिंह, दादा, दादी और अन्य ग्रामीण तेंदुए के पीछे भागे। घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर तेंदुआ बच्चे को छोड़ भाग गया। ग्रामीण बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी जगदीश चंद्र जोशी भी मौके पर पहुंचे। तेंदुए ने बच्चे की गर्दन पर वार किया था।
हेमा देवी रो-रो कर बेसुध…
नैतिकके पिता रमेश कार्की दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी हेमा देवी, दो बेटियां और बेटा नैतिक रहता था। हेमा देवी रो-रो कर बेसुध हो चुकी है। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत 1 अक्टूबर को होने वाली गढ़वाल मैराथन के लोगों का किया अनावरण