
बड़ी खबर: यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्यामनंद गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
शाहजहांपुर: यौन शोषण मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी की एसआईटी टीम ने चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से उनके ही घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ़्तारी के बाद स्वामी चिन्मयानंद को मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए जिला अस्पताल भी ले जाया गया । एसआईटी की टीम भी जिला अस्पताल में मौजूद थी। वहीं मेडिकल होने के बाद चिन्मयानंद को आज ही अदालत में पेश भी किया गया। अदालत ने स्वामी चिन्मयानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि लॉ की एक छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन आरोपों के सिलसिले में पिछले शुक्रवार को SIT की टीम ने करीब 7 घंटे तक स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें: ये क्या…बीजेपी नेता ने दफ्तर में पत्नी को जड़ा थप्पड़…!