
ये क्या…बीजेपी नेता ने दफ्तर में पत्नी को जड़ा थप्पड़…!
नई दिल्ली: आज तक पति – पत्नी के झगड़ो के बारे में तो बहुत सुना था लेकिन एक नेता ने ही सबके सामने अपनी पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया ये बहुत कम सुनने को मिलता है । बताओ जिनके हाथों में देश है जब उनका ये हाल है तो न जाने आम लोगों के घरों का क्या नज़ारा होगा।
मामला राजधानी दिल्ली का है जहां बीजेपी दिल्ली प्रदेश दफ्तर में साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को उन्हीं के पति आजाद सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को अपनी पार्टी के नेता आजाद सिंह को भरे ऑफिस में अपनी पत्नी को थप्पड़ मारने के कारण सभी पदों से हटा दिया है। आजाद महरौली जिला अध्यक्ष थे।
Delhi BJP Chief Manoj Tiwari on state BJP district president Azad Singh seen slapping wife in viral video: There can be no compromise with the dignity of a woman. We have formed a probe committee and the person has been removed from district president post. pic.twitter.com/VEJBuNZ55T
— ANI (@ANI) September 20, 2019
आपको बता दें कि आजाद की पत्नी भी बीजेपी की नेता हैं और साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर रह चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मामला भी चल रहा है। वहीं बीजेपी दफ्तर में हुए इस थप्पड़ कांड के बाद आजाद सिंह की पत्नी सरिता चौधरी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली थी। मौके पर पहुंची नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीजेपी भी मामले की जांच करने के लिए कमेटी बना दी है।
ये भी पढ़ें: जो ‘बयान बहादुर’ लगातार भाषण दे रहे हैं वो चुप्पी साधे: पीएम मोदी