शर्मसार: एक बार फिर दहेज के लिए महिला और तीन माह की मासूम को जिंदा जलाया
रामपुर: दहेज लोभियों ने एक बार फिर महिला को बलि चढ़ा दिया। और इस बार महिला अकेले बलि नहीं बल्कि उसके साथ उसकी तीन माह की बेटी को भी बलि चढ़ी है। आखिर कब तक ये सिलसिला चलता रहेगा? वैसे तो सरकार आए दिन कोई न कोई नियम बना रही है और उसका सब पालन भी कर रहे है। लेकिन आखिर क्यों नहीं दहेज जैसी कुप्रथा को लेकर कुछ कर रही है…?
3 माह की मासूम बेटी को जिदां जलाया…
ऐसा ही एक मामला आया है जहां दहेज के लिए सुसराल पक्ष के लोगों ने मंगलवार की रात में विवाहिता और उसकी 3 माह की मासूम बेटी को जिदां जला दिया। मृतका के मायके वालों की ओर से पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
चार साल पहले हुई थी शादी…
जानकारी के मुताबिक टांडा थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुरा निवासी जाहिद अली ने अपनी बहन शबनम की शादी टांडा के मोहल्ला समादीन में मोहम्मद कासिम से चार वर्ष पूर्व की थी। उस दौरान उसने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन फिर भी बहन की सुसराल के लोग उसे प्रताड़ित कर दो लाख रुपये की मांग करते थे। शबनम ने मायके वालों को ये बात बताई। इस पर मायके वालों ने एक लाख रुपये दे दिए थे।
बहन ने बताया कि उसकी जान को खतरा है लेकिन…
तीन माह पूर्व उसकी बहन ने एक पुत्री को जन्म दिया था। जिसके छोछक में उन्होंने एक लाख रुपये दिए थे लेकिन उक्त लोग उससे भी संतुष्ट नहीं हुए और फिर से बहन से बचे हुए एक लाख रुपये लाने को कहा। तब बहन अपने मायके जाकर ससुराल वालों की मांग दोहराई। इसके बाद जब वो अपनी बहन के घर बचे हुए पैसे देने गया तो उसकी बहन ने बताया कि उसकी जान को खतरा है लेकिन वो अपनी बहन को समझा कर चला गया।
ये भी पढ़ें: इतने की तो स्कूटी नहीं जीतने का कट गया चालान, पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल