देहरादून में इस वजह से नेवी भर्ती की परीक्षा हुई रद्द, कैंडिडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर बिताई रात

इंडियन नेवी

देहरादून: इंडियन नेवी में एसएसआर, एमआर के पदों के लिए देहरादून में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा रद्द हो गई है। जिसकें चलते सैकड़ों युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं उन्हें अपनी रात रेलवे स्टेशन के फर्श पर रात गुजारनी पड़ी। परीक्षा रद्द होने की सूचना उन्हें दून पहुंचने पर मिली।

दरअसल देहरादून में 18 और 19 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा होनी थी। इसके लिए यूपी से सैकड़ों युवा देहरादून पहुंच थे। जैसे ही वह दून पहुंचे तो उन्हें एसएमएस से पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है। इसके पीछे सर्वर में गड़बड़ी को वजह माना जा रहा है। वहीं कैंडिडेट्स की रुकने की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहुंचे केदारनाथ, बद्रीनाथ के भी करेंगे दर्शन