T-20: इस खिलाड़ी ने लगातार 7 गेंदों में लगाएं 7 छक्के, लेकिन फिर भी नहीं टूटा युवराज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बांग्लादेश

नई दिल्ली: बांग्लादेश के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने लगातार 7 गेंदों पर 7 छक्के जड़े और जिम्बाब्वे को 28 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई।

दरअसल पारी के 17वें और 18वें ओवर में ओवर में यह 7 छक्के लगाए गए। तंदई चतारा पारी का 17वां ओवर फेंकने के लिए उतरे तभी उनकी तीसरी, चौथी, 5वीं और छठी गेंद पर मोहम्मद नबी ने लगातार 4 छक्के जड़े। इसके बाद नेविले मदजिवा 18वां ओवर करने आए और इधर नजीबुल्लहा जादरान बल्लेबाजी छोर पर पहुंचे।

उन्होनें शुरू की तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़े। हालांकि, इन छक्कों के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने युवराज के लगातार छह छक्कों को भी याद किया। युवराज ने इग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़े थे और रिकॉर्ड बनाया था।

त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम मेजबान बांग्लादेश है। शनिवार को खेले गए सीरीज के मैच में जीत के साथ ही टी-20 में अफगानिस्तान ने लगातार 11वीं जीत हासिल की है। वहीं, जिम्बाब्वे ने अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार झेलना पड़ी है।

ये भी पढ़ें: अरे ये क्या…! उत्तराखंड पुलिस ने तो भैंसा बुग्गी का ही काट दिया चालान