हरिद्वार महाकुंभ 2021: इच्छुक पुलिस वालों की लगेगी कुंभ में ड्यूटी…
हरिद्वार: महाकुंभ भारत का एक प्रमुख उत्सव है जो ज्योतिषियों के अनुसार तब आयोजित किया जाता है जब बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश करता है। कुम्भ का अर्थ है घड़ा। यह एक पवित्र हिन्दू उत्सव है। यह भारत में चार स्थानो पर आयोजित किया जाता है: प्रयाग राज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक।
महाकुंभ 2021 में अनुभवी और इच्छुक पुलिस वालों की ड्यूटी…
वहीं हरिद्वार में महाकुंभ 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दूसरी तरह हरिद्वार महाकुंभ 2021 में अनुभवी और इच्छुक पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए दूसरे राज्यों से भी अनुरोध किया जाएगा। खासकर इलाहाबाद कुंभ में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की जाएगी।
कुंभ का सफल संचालन प्रत्येक की जिम्मेदारी…
इधर, पूर्व में कुंभ ड्यूटी करने वाले कार्मिकों के अनुभव और सुझाव पर भी गंभीरता से काम किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय में महाकुंभ 2021 की तैयारी को लेकर पुलिस अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की। इस मौके पर महाकुंभ और अर्द्धकुंभ में ड्यूटी देने वालों ने अपने अनुभव साझा किए। खासकर सुरक्षा और व्यवस्था बनाने में आने वाली कठिनाइयों से लेकर विकल्प पर चर्चा की गई। पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि कुंभ का सफल संचालन प्रत्येक की जिम्मेदारी है। ऐसे में अभी से इसका प्लान तैयार कर लें।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान…
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के साथ-साथ कुंभ आयोजन के सभी पहलुओं पर अभी खाका तैयार किया जाना होगा। कार्मिक, यातायात प्रबंधन, फायर सर्विस, प्रशिक्षण, सीसीटीवी, ड्रोन जैसे कार्य समय पर तैयार किए जाएं। इस मौके पर कुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। स्नान के बाद वापसी के लिए ट्रेन, बसें और रूट का भी अभी से निर्धारण किया जाना होगा।
ये भी पढ़ें: 14 सितंबर: जानिए हिंदी कैसे बनी थी हमारी राष्ट्रभाषा, कैसे हुई इसकी शुरुआत…