
चमोली में महसूस किये गए भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में लोग
चमोली: बुधवार देर रात उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। भूकंप के झटकों का अहसास होते ही लोग अपने अपने घरों के बाहर निकल आए। हलाकिं कही से कोई नुकसान की सूचना नहीं आई है।
रात करीब 2 बजे चमोली भूकंप के झटके…
जानकारी के मुताबिक रात करीब 2 बजे चमोली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीवत्रा 3.6 मापी गई। गौरतलब है कि चमोली जनपद भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। यह क्षेत्र जोन 5 में है। यहां 29 मार्च 1999 में भूकंप से भारी तबाही मची थी। तब 103 लोग मारे गए थे। उस दौरान यहां के भवनों को भारी नुकसान हुआ था।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने दी प्रदेशवासियों को ट्रैफिक नियम जुर्माने से बड़ी राहत, पढ़ें बदलाव
भूकंप के लिहाज से समूचा उत्तराखंड बेहद संवेदनशील…
भूकंप के लिहाज से समूचा उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। जबकि उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।
ये भी पढ़ें: उज्जैन: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, कुछ दिन बाद ही बानने वाला थे पिता