
Video: तिरंगे के साथ मुस्लिम भाइयों ने इस तरह मनाया मोहर्रम…
रिपोर्ट: उमेश चौबे
धनबाद: मुहर्रम इस्लामी महीना है और इससे इस्लाम धर्म के नए साल की शुरुआत होती है। लेकिन 10वें मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम मातम मनाते हैं। मान्यता है कि इस महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन की शहादत हुई थी, जिसके चलते इस दिन को रोज-ए-आशुरा कहते हैं।
वहीं कर्बला में शहीद हुए हसन और हुसैन की याद में मातम मनाते हुए धनबाद के बलियापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुस्लिम भाइयों ने मुहर्रम के अवसर पर बलियापुर चौक में अखाड़ा प्रस्तुत किया। जहां विभिन्न पंचायतों से आए मुस्लिम भाइयों ने भारत की शान में तिरंगे को लहराते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आनंद महतो एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय थाना प्रभारी बलियापुर गोपाल चंद्र घोषाल ने शिरकत किया। कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम भाइयों ने अपनी रतन गेज करतब दिखाते हुए आम जनमानस को अमन एवं भाईचारे का संदेश दिया साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न समाजसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं ने अपनी अपनी बातों को रखने का काम किए।
इस दौरान समाजसेवी गिरधारी अग्रवाल ने देश प्रेम एवं देश भक्ति गीत छोड़ो कल की बातें गीत प्रस्तुत कर हर किसी का मन मोह लिया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के लिए मंच पर आसीन मुख्य अतिथि विशेष अतिथि एवं सामाजिक संस्था एवं समाजसेवियों ने शपथ ग्रहण करते हुए स्वच्छ भारत की शपथ ली।
ये भी पढ़ें: घुसपैठ को कानूनी प्रक्रिया से निपटा जाएगा: स्मृति ईरानी