उत्तराखंड: बेटे को PUBG खेलने से किया मना तो मामा संग मिलकर बेटे ने किया पिता का ये हाल…

उत्तराखंड

देहरादून: आजकल के एडवांस जमाने में वीडियो गेम केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी आकर्षित करते हैं। लोग अपने खाली समय में आज कल घर वालों के साथ नहीं बल्कि गेम खेलना पसंद कर रहे है। हालांकि इन वीडियो गेम्स के कारण कई लोगों की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है।

गेम से लोगों ने गवाई अपनी जानें…

हाल ही में कई ऐसे खेल आए जिन्हें खेल कर लोगों ने अपनी जान भी गंवाई जैसे ब्लू व्हेल गेम। ऐसा ही एक और वीडियो गेम आया है जिसने बच्चों से लेकर बड़ो तक को अपना दीवाना बनाया है। वो गेम है PUBG।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, 17 साल की उम्र में हासिल की वकालत की डिग्री…

बेटे ने मामा के साथ मिलकर पिता को पीटा…

समय समय पर PUBG से जुड़ी हैरान करने वाली खबरें आती रहती है। इस बीच उत्तराखंड में PUBG से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने जब बेटे से PUBG खेलने से मना किया तो बेटे ने अपने मामा के साथ मिलकर पिता को ही पीट दिया। बेटे और साले के चंगुल से भागकर कारोबारी कोतवाली पहुंचा और पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PUBG के कारण पढ़ाई पर ध्यान नहीं…

जानकारी के मुताबिक यह मामला उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर का है। कारोबारी शनिवार सुबह कोतवाली पहुंचा। उसने कोतवाल से बेटे और साले से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। कारोबारी ने बताया कि कुछ समय पूर्व से उसका बेटा लगातार PUBG खेलने में लगा रहता है। इस कारण वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। बीते रोज जब उसने बेटे से PUBG खेलने से मना किया तो बेटा नहीं माना। इस पर उसने बेटे का मोबाइल छीन लिया।

पारिवारिक विवाद का है मामला…

मामले को लेकर कारोबारी की पत्नी से भी बहस हो गई। आरोप है कि मोबाइल छीनने से गुस्साए बेटे ने शनिवार सुबह मामा के साथ मिलकर उसे पीट दिया। इस मामले पर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है, जिसके चलते दो दिन पूर्व भी कुछ विवाद हुआ था। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।