VIDEO: एक स्कूल ऐसा भी जहां शिक्षकों को नहीं पता उनके ही उनके शिक्षा मंत्री का नाम…
बिहार: सरकार ने ‘सब पढ़ें सब बढ़ें’ का नारा तो बुलंद कर दिया, लेकिन जब पढ़ाने वालों के ही ज्ञान पर बट्टा लगा हो तो पढ़ने वाले कहां तक बढ़ पाएंगे।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीर्थयात्रियों से भरी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मारपीट करने के बाद खेत में फेंका
बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है..?
हम बात कर रहे है बिहार के खगड़िया की जहां बिहार में स्थित कई स्कूलों के शिक्षकों में करेंट अफेयर्स का घोर अभाव है। दरअलस, यहां शिक्षकों को ये तक नहीं पता है कि बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है..? खगड़िया स्थित सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का सामान्य ज्ञान शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। जब स्थानीय शिक्षकों को बिहार के शिक्षा मंत्री तक का नाम नहीं पता तो वह देश का भविष्य कैसे संवारेंगे। वहीं ब्लैकबोर्ड में शिक्षक ने कुत्ता भी गलत लिख रखा है। अब सोचने वाली बात ये है जिस शिक्षक को कुत्ता जैसा शब्द नहीं लिखना आ रहा है तो वो क्या बच्चों का भविष्य बनाएगा।
रजिस्टर में तो उपस्थित लेकिन स्कूल के गायब…
शिक्षकों के रजिस्टर में उनकी हजारी देखी गई तो रजिस्टर में तो पूरे शिक्षक उपस्थित थे लेकिन स्कूल में बस दो ही शिक्षक मौजूत थे। वहीं स्कूल के बच्चों का कहना है कि शिक्षकों का जब मन चाहता है तो वो स्कूल आते है और जब चाहता है तो चले जाते है। वहीं वो लोग बच्चों को पढ़ने के बजाए मोबाइल फ़ोन चलने पर उलझे रहते है।