उत्तराखंड: तीर्थयात्रियों से भरी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मारपीट करने के बाद खेत में फेंका
हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी दादागिरी अपने चरम सीमा पर पहुच चुकी है। हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर शुक्रवार देर रात हरियाणा के तीर्थयात्रियों से भरी इनोवा कार पर दो लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक देर रात हरियाणा निवासी संदीप कुमार 8 लोगों के साथ इनोवा कार से हरिद्वार जा रहे थे।
जान बचाने के लिए इनोवा सवार सभी तीर्थयात्री…
रात करीब 12.30 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर रुड़की से करीब नौ किमी आगे कोर कॉलेज के पास पानी पीने के लिए रुके। संदीप ने बताया कि उनका एक साथी कर्मवीर रोस्टोरेंट समझकर प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में पानी की बोतल लेने गया। यहां किसी बात पर उसकी एक युवक के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी और अपने साथियों को भी बुला लिया। कुछ देर बाद एक फॉर्च्यूनर पहुंची और उसमें सवार युवक ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए इनोवा सवार सभी तीर्थयात्री खेतों की ओर भाग गए और पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो मुस्लिम एक्ट्रेस जिन्होंने हिन्दू लड़को के साथ लिए सात फेरे…
एक यात्री को बंधक बना लिया और मारपीट…
इसी दौरान आरोपियों ने एक यात्री को बंधक बना लिया और मारपीट करने के बाद खेत में फेंक दिया। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद दोनों आरोपियों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस को आरोपियों के कब्जे से बंदूक और कारतूस मिले। वहीं, बंधक बनाकर खेत में डाले गए युवक का रातभर कुछ पता नहीं चल पाया। हालांकि, सुबह वह किसी तरह कोतवाली पहुंचा।
जानलेवा हमला करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज…
मुजफ्फरनगर निवासी अवधेश कुमार और रुड़की निवासी अभिषेक के खिलाफ गोली चलाने, जानलेवा हमला करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। इसमें मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी ब्लॉक प्रमुख का प्राइवेट गनर है।