इस वजह से GOOGLE बंद करने जा रहा है ‘Hiring Service’…
गूगल ने दो साल पहले लॉन्च किए गए अपने जॉब एप्लीकेशन ट्रैकिंग सिस्टम ‘गूगल हायर’ को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने बताया कि वो सितंबर 2020 में अपनी जॉब एप्लिकेशन ट्रेकिंग सिस्टम हायर को बंद कर देगी। कंपनी की इस सर्विस को पूर्व अल्फाबेट बोर्ड मेंबर डायने ग्रीन ने बनाया था।
गूगल ने हायरिंग प्रोसेस को सरल बनाने के लिए…
अमेरिकन ऑनलाइन पब्लिशर टेकक्रंच ने एक रिपोर्ट में कहा कि गूगल ने हायरिंग प्रोसेस को सरल बनाने के लिए ‘हायर’ को डिजाइन किया था। एप्लिकेंट इसमें जी स्वीट में सर्च करना, जीमेल, कैलेंडर और डॉक्युमेंट्स को एक साथ शेड्यूल कर सकता था। ‘हायर’ उस वक्त अस्तित्व में आई थी जब गूगल ने ‘बीबॉप’ नाम की कंपनी को अधिग्रहण किया था। ‘बीबॉप’ को डायने ग्रीन ने 380 मिलियन डॉलर (करीब 2725 करोड़ रुपए) में शुरू की थी। ग्रीन इस साल की शुरुआत में अल्फाबेट बोर्ड छोड़ चुके हैं।
ज़रूर पढ़ें: फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी शर्त : पीएम मोदी
गूगल प्लस और ‘इनबॉक्स बाय जीमेल’ सर्विस भी 2 मार्च, 2020…
गूगल ने कानूनी झमेले में फंसने के डर से मोबाइल नेटवर्क के कमजोर होने की सूचना देने वाली सेवा को चुपचाप बंद कर दिया है। इस सेवा के जरिए गूगल यूजर के मोबाइल फोन में सिग्नल कम होने की सूचना टेलीकॉम कंपनियों को देती थी। कंपनियां इसका उपयोग कर अपने नेटवर्क को अपडेट करती थीं। वहीं, गूगल प्लस और ‘इनबॉक्स बाय जीमेल’ सर्विस भी 2 मार्च, 2020 को पूरी तरह से बंद हो जाएगी। कंपनी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अलो बंद कर चुकी है।
1 सितंबर, 2020 में बंद…
गूगल ने एक स्टेटमेंट में कहा कि ‘हायर’ सफल हो चुकी है। हम अभी दूसरे रिसोर्सेस वाले प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं, जो गूगल क्वाउड पोर्टफोलिया पर बेस्ड हैं। हम अपने उन सभी ग्राहकों, चैंपियंस और अधिवक्ताओं को बहुत आभारी हैं, दो हमसे जुड़े थे। यूजर्स अभी एक साल तक इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसे 1 सितंबर, 2020 में बंद कर दिया जाएगा।