उत्तराखंड के इन छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी…
देहरादून : एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतवानी जारी की है।
भारी बारिश की चेतावनी…
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह से अगले 24 घंटे तक देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ज़रूर पढ़ें : तस्वीरें : एक बार फिर सामने आया केदारनाथ आपदा जैसा मंजर…
खतरनाक पहाड़ी रास्तों से बचने की सलाह…
बता दें, शनिवार की रात से ही देहरादून सहित प्रदेशभर में बारिश हो रही है। रातभर बारिश के बाद रविवार को भी सुबह से शाम तक बारिश होती रही। इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अत्यधिक भारी बारिश को देखते हुए सभी महकमों को अलर्ट किया गया है। बारिश के दौरान लोगों को खतरनाक पहाड़ी रास्तों से बचने की सलाह दी गई है।