उत्तरकाशी: नदी में आई बाढ़ से 18 लोग और 20 मकान बहे, अगले 24 घंटें इन जिलों में भारी…
उत्तरकाशी : उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की आशंका है। इस बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमाचल सीमा पर बहने वाली टोंस नदी में बाढ़ आने से मोरी कस्बे के 20 मकान और 18 लोग बह गए।
ये भी पढ़ें :VIDEO : देहरादून : एडवेंचर के चक्कर में नदी में गिरी जीप, 1 की मौत
अगले 24 घंटों में हरियाणा और दिल्ली में भी…
टोन्स नदी यमुना की सहायक नदी है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों में हरियाणा और दिल्ली में भी यमुना का जल स्तर बढ़ने की आशंका है। भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले के अन्य नदियों में भी बाढ़ आई हुई है। नदियों में पानी 30 से 40 मीटर ऊंचाई पर खौफनाक मंजर पैदा कर रहा है।
अगले 24 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी…
टोंस नदी के आसपास रहने वाले लोगो को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है, वहीं, लापता लोगों की खोज में NDRF को लगाया गया है। अगले 24 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में…
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।