कुछ देर की बारिश से जलमग्न हुई दून की सड़के, बिंदाल नदीं उफान पर, दहशत में आए लोग
देहरादून: प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजधानी देहरादून में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। एक तरफ जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार की सुबह हुई बारिश से दून की सड़के जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को आवाजाही करने में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर को मिला केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा, लद्दाख हुआ अलग
वहीं तेज बारिश के कारण नदी, नाले भी उफान पर आ गए हैं, जिससे नदीं किनारे बसे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को हुई बारिश के चलते बिंदाल नदीं ने अपना विक्राल रूप धारण कर दिया है। हालातों का जायजा लेने प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंची और लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। हालांकि इस दौरान अभी तक किसी भी तरह की अनहोनि नहीं हुई है।