उन्नाव कांड: अभी भी जिदंगी और मौत की जंग लड़ रही पीड़िता, सुरक्षा में तैनात सिपाही हुए निलंबित
उन्नाव: एक तरफ जहां पीड़िता को न्यान दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए है, सुप्रीम कोर्ट ने भी अब इस मामले को गंभीरता से ले लिया है, तो वहीं दूसरी ओर उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता और उनके वकील लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू अस्तपाल में अभी भी जिदंगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी भी हालत कल की तरह स्थिर बनी हुई है। दोनों वेंटिलेटर पर हैं। दोनों की हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, इतने यूनिट तक बिजली पूरी तरह माफ
गुरुवार को सीबाआई की टीम केजीएमयू पहुंची इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिलकर पूछताछ की। इस दौरान अन्य मरीजों तथा लोगों को करीब एक घंटे तक बाहर रोका गया। वहीं आज उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम भी ट्रामा सेंटर पहुंची और पीड़िता के रिश्तेदारों से मुलाकात की। वहीं इसी के साथ उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित हुए कॉन्स्टेबल में सुदेश पटेल, महिला कॉन्स्टेबल सुनीता व रूबी कुमारी शामिल हैं। एसपी उन्नाव ने इन्हें लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है।