दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
गोरखपुर: सीएम योेगी आदित्यनाथ बुधवार यानि आज गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत किया। वहीं गोरखपुर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मत्था टेका। जिसके बाद उन्होंने गुरुद्वारा के सुंदरीकरण और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें: मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जारी की सूचना
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कोई भी गुनहगार बच नहीं पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि गुरुनानक देव से संबंधित सभी स्थानों का पुनरुद्धार कराया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे से निकलकर मुक्तेश्वर नाथ मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में जाकर पूजा आर्चना की। इसके बाद देर शाम वे संघ के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।