पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद, PAK के 2 जवान ढेर
पाकिस्तान: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, आए दिन पाकिस्तान की ओर से आतंक की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। वहीं एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार दोपहर से पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: गुस्साएं कांवड़ियों ने हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रही बस में की तोड़फोड़, जानिए क्यों
जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाक सैनिकों ने गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं तंगधार-केरन सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। बता दें कि नायक कृष्ण लाल जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके के घागरिया के गांव के रहने वाले थे। 34 वर्षीय नायक कृष्ण लाल लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में शहीद हुए।