अहमदाबाद की रिहायशी बिल्डिंग में अचानक लगी आग, एक घायल, 30 लोग फंसे
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक अहमदाबाद के एक रिहायशी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे अपना विक्राल रूप धारण कर लिया है। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुछाने में जुटी हुई है। आग लगने से इमारत में कई लोगों की फंसने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग में 30 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें: अक्षय के खाते में आई एक और फिल्म, बच्चन पांडे बनकर आमिर खान को देंगे टक्कर, सामने आया फर्स्ट लुक
हालंकि अभी तक आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है। आग की चपेट में फंस लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत में एक ऐसी ही आग की घटना घटित हुई थी, जिसमें कई बच्चों की जाने गई। लेकिन अभी भी हालात सुधरे नहीं है।