कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को पीएम मोदी ने किया याद, शेयर की ये खास तस्वीर
दिल्ली: कारगिल विजयी दिवस की 20 वर्षगांठ को आज पूरा देश बड़े उत्साह के साथ मना रहा है। देश का हर आम जन आज कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद कर रहे हैं। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर में बने कारगिल वार मेमोरियल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं इसी के साथ आज समूचे देशभर में कारगिल दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सेना प्रमुख वीपिन रावत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी।
यह भी पढ़ें: खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति कोविंद का द्रास दौरा हुआ रद्द, अब श्रीनगर में देंगे शहीदों को श्रद्धांजलि
दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडूर स्टेडियम में आयोजिन कार्यक्रमों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद!’
कारगिल विजय दिवस पर मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जय हिंद! pic.twitter.com/f7cpUFLO9o
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2019