मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे इन जिलों में बारिश दिखाएगी अपना रोद्र रूप
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जिससे गर्मी से तो राहत मिलेगी ही लेकिन बारिश तबाही को भी अपने साथ लेकर आएगी। जिसके चलते नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी ने तो विक्राल रूप धारण कर ही रखा है वहीं छोटे-छोटे बरसाती नाले भी उफान पर आ गए हैं। जिससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: 25 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…
वहीं इसी के साथ मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे उत्तराखंड के 6 जिलों के लिए भारी पड़ सकते हैं। मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।