सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र जाएंगे, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
सोनभद्र: सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी सघर्ष ने अब सियासी मोड़ ले लिया है। इस नरसंहार के बाद जिले में दिग्गजों के जाने की होड़ मची हुई है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र जिले का दौर करेंगे और मृतकों तथा घायलों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद वह वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में जल्द आने वाली है नौकरियों की बहार
बता दें कि सोनभद्र मे बीती 17 जुलाई को एक ऐसी घटना हुई जिसने प्रदेश को ही नहीं बल्की पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बीते बुधवार की दोपहर में सौ बीघा विवादित जमीन के लेकर गुर्जर और गोड़ बिरादरी में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान फायरिंग के साथ जमकर लाठी-डंडे और फावड़े भी चले थे। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई।