आफत बनी बारिश, पिथौरागढ़ में पहाड़ी दरकने से दूनाकोट सड़क 36 घंटे से बंद, लोग परेशान
पिथौरागढ़: उत्तराखंड मे पिछले कई दिनो से बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है, लगातार हो रही बारिश के कारण पिथौरागढ़ में नदी तथा गधेरों ने विक्राल रूप धारण कर लिया है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही पिथौरागढ़ की दूनाकोट सड़क पिछले 36 घंटों से बंद हो गई है। जिससे क्षेत्र के एक दर्जन के अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीण जरूरी कार्यों के लिए जान जोखिम में डाल दरकते बोल्डरों के बीच से आवाजाही करने को मजबूर हैं। वहीं बारिश के कारण जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली तो वहीं यह बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत भी बन गई है। एसडीएम ने सड़क का मुआयना कर सावधानीपूर्वक बोल्डरों को हटाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: 19 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन….
डीडीहाट-दूनाकोट सड़क किमी 12 में बंद होने से क्षेत्र के दूनाकोट, देविसौना, खेतार कन्याल, बोरागांव, बमौरा, तल्ला, मल्ला कुणिया, मदनपुरी, कूटाचौरानी आदि गांवों की करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। बुधवार की शाम सड़क खोलने के लिए लोनिवि की ओर से जेसीबी लगाई गई थी। शाम 6 बजे पहाड़ी से बोल्डर गिरने से जेसीबी चालक घायल हो गया। बोल्डरों से जेसीबी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी केएन गोस्वामी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता एके वर्मन, वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिपं सदस्य हरेंद्र चुफाल, निवर्तमान क्षेपंस महेश कन्याल मौके पर पहुंचे।