j&k में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरा, एक की मौत, पांच गंभीर घायल
मनकोट: जम्मू-कश्मीर के मनकोट में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि पांच घायल हुए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस वजह धीमी पड़ी बारिश की रफ्तार, अब इस दिन से प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल
जानकारी के अनुसार, मनकोट में एक गाड़ी बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।