अमरनाथ यात्रा के लिए आए दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, एक घायल
अमरनाथ: अमरनाथ यात्रा के लिए आए दो यत्रियों की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई जबकि एक अन्य यात्री घायल हो गया है। पहलगाम पुलिस के अनुसार पवित्र गुफा के पास हृदयाघात से 52 वर्षीय डिंपल (हाउस नंबर 975, स्ट्रीट 6/1 जनकपुरी, लुधियाना-पंजाब) की मौत हो गई। शव को बालटाल में औपचारिकता पूरी करने के लिए रखा गया है। यात्रियों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी अचानक आग, दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर
काजीगुंड ट्रांजिट कैंप में तबीयत बिगड़ने से मध्य प्रदेश के अजय मालवीर (32) की मौत हो गई। उसे अनंतनाग जिला अस्पताल भेजा गया था, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश के नोएडा की मंजू अग्रवाल (42) शेषनाग के पास घोड़े से गिर जाने से घायल हो गईं। उन्हें पहलगाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।