दिल्ली से मसूरी आए थे घूमने, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हुई कार, चार गंभीर घायल
मसूरी: मसूरी में शनिवार तड़के उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चारों की हालात गंभीर देख उन्हे हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: राज्य आंदोलनकारियों के समर्थन में आए हरीश रावत, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दी गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 4 बजे गाजी बैंड के पास हुआ। लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी। घायलों को मसूरी के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर्यटकों की हालत अधिक खराब होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों का अभी इलाज चल रहा है।