बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के घर सीबीआई की छापेमारी, मंगानी पड़ी नोट गिनने के लिए मशीन
बुलंदशहर: बुधवार की सुबह सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के डीएम आईएएस अभय सिंह के घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अवैध खनन घोटाले को लेकर हो रही है। जिसके चलते इस मामले पर सीबीआई पूरी तफतीश करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, डीएम अभय सिंह समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार के समय फतेहपुर के डीएम थे। इस कार्यकाल के दौरान उनके ऊपर अवैध रूप से खनन करवाने का आरोप लगा था।
यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता प्रसाद गुप्ता के निधन पर राहुल गांधी ने किया शोक व्यक्त, परिजनों से की मुलाकात
वहीं अब करीब पांच महीने पर पहले इनकी तैनाती बुलंदशहर मे हुई थी। वहीं इस पूरे मामले की अब सीबीआई जांच कर रही है। जिसके चलते आज सुबह डीएम आईएएस अभय सिंह के घर पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीबीआई को उनके आवास पर इतने नोट मिले कि उनकी गिनती के लिए सीबीआई ने मशीन मंगवाई। उनके आवास पर सीबीआइ की टीम की जांच जारी है।