दिल्ली से लैंसडौन घूमने आए थे पर्यटक, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने ली 2 की जान, तीन घायल
कोटद्वार: प्रदेश में हादसे थमने का नाम ही नही ले रहे हैं, चाहे वह मैदानी क्षेत्र हो या मैदानी क्षेत्र। यहां आए दिन हादसों की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। बता दें कि लैंसडौन व पौड़ी घूमने आए पर्यटकों की कार शनिवार को गुमखाल से एक किमी दूर सतपुली रोड़ पर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: भाजपा विधायक की कार हुई हादसे का शिकार, विधायक गंभीर रूप में घायल
जानकारी के अनुसार दिल्ली व हरियाणा से घूमने आए तीन युवक व दो युवतियां कार में लैन्सडाउन से पौड़ी जा रहे थे। तभी गुमखाल के आगे सतपुली रोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घायलों में दो युवतियां और एक युवक शामिल है।