सीएम योगी आदित्यनाथ आठ जुलाई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे, विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आठ जुलाई को राम नगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे के दौैरान वह उद्घाटन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत, पति-बेटी की हालत गंभीर
मुख्यमंत्री सुबह 9:30 से 12:50 तक अयोध्या जनपद में रहेंगे। वह कुमारगंज में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला व कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा वह जिले में चल रहीं 50 करोड़ की परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।