छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को किया ढेर, हथियार बरामद
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ के बाद सभी नक्सलियों के स बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस को उनके पास से सात हथियार भी मिले हैं। बता दें कि इससे पहले भी एक जुलाई को धमतरी से पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद जंगल से एक एके 47 रायफल, जिंदा कारतूस और लगभग ढाई लाख रुपये नगद बरामद किए थे।
यह भी पढ़ें: इस्तीफे पर बोले सीएम अमरिंदर सिंह, राहुल का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, पार्टी को युवा नेता की जरूरत