3 साल पहले घर छोड़कर गया था पति, फिर टिकटॉक पर हुई मुलाकात, जानिए कैसे
दिल्ली: जहाँ आज कल लोग टिक टोक के कारण सुसाइड कर रहे , पति पत्नी के बिच तलाक हो रहे है , लोग खुद को गोली मार रहे है… जिसके चलते टिकटोक हालही में बैन भी हुआ था.. उसी टिक टोक के ज़रिये एक पत्नी अपने पति से मिल पायी …. जी हाँ आपको यह सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन तमिल नाडु में हालही में ऐसा हुआ है। हम बात कर रहे है कृष्णगिरि के मूल निवासी सुरेश और जयप्रदा की जिनके दो बच्चे है । 2016 में, सुरेश अपने परिवार को छोड़ कर चला गया था और वापस नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
जिसके बाद जयप्रदा ने सुरेश के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने एक प्राथमिक शिकायत दर्ज की लेकिन मामले में आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई… लेकिन अभी कुछ हफ़्ते पहले, जयप्रदा के एक रिश्तेदार ने एक व्यक्ति को टिक टोक वीडियो में देखा जो की हु – बहु सुरेश की तरह दीखता है । उस वीडियो को देखनेके बाद जयप्रदा ने पुष्टि की कि यह उसका पति ही था। तभी जयप्रदा ने इस मामले की खबर पुलिस को दी और पुलिस ने सुरेश को होसुर में ट्रैक किया…
यह भी पढ़ें:अगले 24 घंटे उत्तराखंड में फिर बरसेगी आसमानी आफत, इन सात जिलों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट
तभी पुलिस ने इस मामले की पूरी तरह से पुष्टि की तो पता चला की , सुरेश ने कुछ समस्याओं के कारण अपने परिवार को छोड़ दिया और होसुर में एक मैकेनिक के रूप में काम करना शुरू कर दिया। वह एक ट्रांसवुमन के साथ भी रिश्ते में था, जो उसके साथ टिक टोक वीडियो में भी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है की पुलिस ने एक एनजीओ की मदद से सुरेश का पता लगाया था , जो ट्रांसजेंडरके कल्याण के लिए काम करता है जिसके बाद पुलिस ने सुरेश और जयप्रदा की काउंसलिंग की और उन्हें घर वापस भेज दिया।