शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
शोपियां: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्ष बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने बदली बजट की परंपरा, गुलामी की परंपरा से दिलाई मुक्ति
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के नरवानी इलाके में शुक्रवार सुबह से यह मुठभेड़ चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की 44RR और SOG की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरा और तलाशी अभियान चलाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बागों में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। वही सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।